Youtube Thumbnail Designing, स्टूडेंट के लिए बेस्ट स्किल है, जिसको लर्न करके डेली 1 या 2 Thumbnail डिज़ाइन करके 500 से 1000 रूपये कमा सकते है।
2. Reels/ shorts Video Editing
Reels या Shots वीडियो एडिटिंग में टाइम काम लगता है, ऐसे में स्टूडेंट के लिए यह बेहतर स्किल है। इसमें 500 से 1000 रूपये तक कमा सकते है बहुत सारे creators को पार्ट टाइम Freelancing में Reels/ Shorts विडिओ एडिटर की जरुरत होती है।
3. Social Media Post Designing
आजकल सभी कंटेंट क्रिएटर और कंपनी का सोशल मीडिया पेज होता है जिसमे पोस्ट डिज़ाइन करना होता है, लिए ज्यादातर लोग पार्ट टाइम में फ्रीलांसर hire करते है। ऐसे में स्टूडेंट इस स्किल को लर्न करके डेली 2-4 पोस्ट डिज़ाइन करके लगभग 500 रूपये डेली कमा सकते है।
4. Landing Page Designing
यह एक ऐसी स्किल है जिसको लर्न करना बेहद आसान है इसमें कमाई भी ज्यादा है, Elementor Page Builder की मदद से Wordpress पर बहुत आसानी के साथ Drag and Drop करके किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के लिए लैंडिंग पेज डिज़ाइन किया जा सकता है। एक लैंडिंग पेज के लिए 1000 से 2000 रूपये तक कमा सकते है।
5. Digital Products Designing Using Canava
डिजिटल प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ रही है ऐसे में डिजिटल प्रोडक्ट्स जैसे की वेडिंग प्लानर, मील प्लानर, वर्क आउट प्लानर, जैसे Printable template design करने की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में स्टूडेंट्स canava पर डिजिटल प्रोडक्ट्स डिज़ाइन करके 500 से 1000 रूपये कमा सकते है
6. Tutor People Online
Covid-19 के बाद से ही ऑनलाइन क्लासेज की डिमांड बढ़ गयी है, ऐसे में ऑनलाइन Tutor के रूप में कार्य करके आप 500 से 1000 रूपये दिन कमा सकते है। Vedantu, Tutor, Teacher On जैसे प्लेटफार्म में आपको आसानी से काम मिल जायेगा।
7. Photography
आजकल छोटे से लेकर हर बड़े कार्यक्रम में फोटोग्राफर की जरुरत होती है, और इस स्किल को लर्न करके आप अच्छी कमाई कर सकते है। और यह काम आसान भी है, शादी, विवाह, Birthday पार्टी और अन्य जगहों मर काम करके आप अच्छी कमाई कर सकते है।
8. Blogging
आपने blogging के बारे में तो सुना ही होगा, इस स्किल को लर्न करके आप Entertainment, Sports, Fashion, News, और Job वेबसाइट का ब्लॉग बनाकर Adsense की सहायत से अच्छी कमाई कर सकते है। Blogger और Wordpress में आप आसानी से वेबसाइट बना सकते है।
9. Freelancing
Content Writing, Website Developer, Graphic Design, Video Editing, इनमे से किसी भी स्किल को लर्न करके आप दिन के 1000-1500 रूपये आसानी से कमा सकते है। Fiverr, Upwork इन प्लेटफार्म में आपको आसानी से काम मिल जायेगा।
10. Youtube
इसके बारे में आप सभी ने सुना ही होगा, आपको जो भी स्किल आती है, या जिस भी Field में आपका interest है। उससे रिलेटेड चैनल बनाकर आप Google Adsense की सहायता से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।